छोटी सी कविता

तेरी आने की खुशी में ये दिल दोबाला धड़कता है
कभी यूं भी, कभी यूं भी !

तेरे जाने का गम मुझे उदास करता है
कभी यूं भी, कभी यूं भी !

यू ना महफिल से उठ कर तुम जाया करो,में सोचता हू जियादा
कभी यूं भी, कभी यूं भी !

कभी काम से फुरसत मिले तो हाल मेरा भी पूछना
कभी यूं भी, कभी यूं भी

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top